CBSE Class 6 Hindi रचना पत्र लेखन

CBSE Class 6 Hindi रचना पत्र लेखन

पत्र हमारे जीवन में विचारों के आदान-प्रदान का सरल और सशक्त साधन है। पत्र किसी विशिष्ट व्यक्ति अथवा अधिकारी को संबोधित करके लिखा जाता है। आवश्यकता और स्थिति के अनुसार पत्र अनेक प्रकार के होते हैं, किन्तु उन्हें निम्नलिखित वर्गों में विभाजित करना सुविधाजनक होगा :

1. पारिवारिक पत्र (Informal Letters)
2. औपचारिक पत्र (Formal Letters)

1. पारिवारिक पत्र : परिवार के सदस्यों, संबंधियों या मित्रों के बीच होने वाला पत्र-व्यवहार पारिवारिक पत्रों की श्रेणी में आता है। घरेलू बातें तथा आत्मीयता की भावना इन पत्रों की विशेषता होती है। इन्हें अनौपचारिक पत्र भी कह सकते हैं।

2. औपचारिक पत्र : ये पत्र कई प्रकार के हो सकते हैं, जैसे –

  • आवेदन-पत्र
  • शिकायती-पत्र
  • विशेष अवसर पर लिखित पत्र
  • संपादक को पत्र
  • व्यावसायिक पत्र

पत्र के आवश्यक अंग (Parts of letter) :

सुविधा की दृष्टि से पत्र को छः भागों में बांटा जा सकता है।

1. भेजने वाले का पता : सामान्य पत्रों में ऊपर बाई ओर भेजनें वाले का पता लिखते हैं, जिससे पत्र पाने वाले को उत्तर देने के लिए सही पता ज्ञात हो सके।
2. पत्र भेजने की तिथि : मत्र भेजने के पते के नीचे तिथि, महीना और वर्ष लिखा जाता है।
3. संबोधन और अभिवादन : इसे पत्र में ऊपर बाई ओर लिखा जाता है। पारिवारिक पत्रों में संबंध के अनुसार संबोधन लिखा जाता है। जैसे – पूज्य पिताजी, प्रिय मित्र। व्यावसायिक या सरकारी पत्रों में महोदय/ प्रिय महोदय जैसे संबोधन लिखे जाते हैं। अभिवादन के लिए संबंध और मर्यादा के अनुसार शब्दों का प्रयोग किया जाता है। जैसे – चरण-स्पर्श, सादर प्रणाम, नमस्ते, आशीर्वाद आदि।
4. विषय सामग्री : यह पत्र का मुख्य भाग है। इसमें पत्र का विवरण अलग-अलग अनुच्छेदों में दिया जाता है।
5. अंतिम भाग में प्रयोग किए जाने वाले शब्द : पत्र के अंत में बाईं ओर पत्र लिखने वाला अपने संबंध के अनुरूप शब्द, जैसे – आपका प्रिय पुत्र, प्रिय मित्र, भवदीय, आपका कृपाकांक्षी, शुर्भिंतक आदि लिखकर नीचे अपने हस्ताक्षर करता है।
6. पत्र पाने वाले का पता : पत्र समाप्त करने के बाद पोस्टकार्ड, अंतर्देशीय पत्र या लिफाफे के ऊपर पत्र पाने वाले का पता साफ-साफ अक्षरों में लिखा जाता है, जैसे –

संबोधन, अभिवादन तथा पत्र के अंत में लिखे जाने वाले शब्दों के कुछ उदाहरण

तालिका-

CBSE Class 6 Hindi रचना पत्र लेखन 1
CBSE Class 6 Hindi रचना पत्र लेखन 2

पत्र लिखते समय ध्यान रखने योग्य बातें :

  1. सरल भाषा का प्रयोग : पत्र-लेखन में सरल और शालीन भाषा का प्रयोग करना चाहिए। वाक्य भी छोटे और सरल होने चाहिए।
  2. स्वाभाविकता : पत्र की भाषा-शैली स्वाभाविक होनी चाहिए। पारिवारिक पत्रों में आत्मीयता का भाव होना चाहिए।
  3. संक्षिप्तता : पत्र की विषय सामग्री यथासंभव कम-से-कम शब्दों में होनी चाहिए।
  4. प्रभावशीलता : पत्र की भाषा शैली और प्रस्तुति प्राप्तकर्ता को प्रभावित करने वाली हो।

विभिन्न पत्रों के नमूने

1. अवकाश माँगते हुए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

सेवा में,
प्रधानाचार्य,
सेंट कोलंबस स्कूल,
चंडीगढ़।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मुझे कल रात्रि से ज्वर आ रहा है। डॉक्टर ने ‘वायरल फीवर’ बताया है और चार दिन तक पूर्ण विश्राम का परामर्श दिया है। अतः मैं दिनांक. ______ से ________ तक चार दिन विद्यालय आने में असमर्थ हूँ।
कृपया मुझे इन चार दिनों का अवकाश प्रदान कर कृतार्थ करें।
धन्यवाद सहित,
आपका आज्ञाकारी शिष्य
मेहुल मैदीरत्ता
कक्षा. ________
दिनांक. ________

CBSE Class 6 Hindi रचना पत्र लेखन

2. विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र (S.L.C.) प्राप्त करने के लिए प्रधानाचार्य को आवेदन-पत्र लिखो। सेवा में,

प्रधानाचार्य,
समरफील्ड पब्लिक स्कूल,
नई दिल्ली।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं इस स्कूल का सातवीं कक्षा का विद्यार्थी हूँ। मेंरे पिताजी का स्थानांतरण मुंबई हो गया है। अगले सप्ताह हमारा परिवार मुंबई चला जाएगा।
मुझे वहीं के किसी स्कूल में प्रवेश लेना होगा। इस कार्य हेतु मुझे विद्यालय त्यागने का प्रमाण पत्र (S.L.C.) प्रदान करने की कृपा करें।
धन्यवाद सहित,
आपका आज्ञाकारी शिष्य
मंयक
दिनांक. ________

सेवा में,

3. आर्थिक सहायता हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र

प्रधानाचार्य,
होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल,
टैगोर गार्डन, नई दिल्ली।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं इस विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा हूँ। मैं सातवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में सभी वर्गों में प्रथम स्थान पर रही थी। मैंने चार सौ मीटर की दौड़ में मंडल स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया था।
पिछले तीन मास से हमारा परिवार आर्थिक समस्या से ग्रस्त है। पिताजी दुर्घटनाग्रस्त होकर बिस्तर पर हैं। उनको पूरी तरह ठीक होने में अभी छह मास का समय लगेगा। परिवार में पिताजी ही एकमात्र कमाऊ सदस्य हैं। उनके इलाज पर भी काफी पैसा लग रहा है। ऐसी विषम स्थिति में मुझे कक्षा की मासिक फीस जमा कराने में अत्यन्त कठिनाई आ रही है। आपसे विनम्र प्रार्थना है कि छ: मास के लिए मेरी फीस माफ की जाए तथा ‘छात्रनिधि’ से मुझे कुछ आर्थिक सहायता दिलाई जाए। आपकी इस सामयिक सहायता के लिए मैं आपकी सदैव आभारी रहूंगी।
धन्यवाद सहित,
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
कनिका छाबड़ा
कक्षा –
दिनांक ______

CBSE Class 6 Hindi रचना पत्र लेखन

4. विद्यालय में पीने के पानी की उचित व्यवस्था हेतु प्रधानाचार्य को प्रार्थना-पत्र

सेवा में,
प्रधानाचार्य,
डी.ए.वी. सीनियर सेकंडरी स्कूल’
पहाड़गंज, नई दिल्ली।
महोदय,
निवेदन है कि हमारे विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए पानी की उचित व्यवस्था नहीं है। इस विद्यालय में लगभग 100 छात्र हैं, पर उनके लिए केवल एक नल लगा हुआ है; जिसके कारण यहाँ काफी भीड़ जमा हो जाती है। यह नल भी दोपहर 2 से 3 बजे तक बंद रहता है। गरमी के दिनों में तो हमारा बुरा हाल रहता है।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि विद्यालय में गरमियों के लिए एक वाटर कूलर का प्रबंध किया जाए। एक नल के स्थान पर चार-पाँच नलों की व्यवस्था की जाए। पेय जल को एकत्रित करने के लिए एक टंकी बनवाई जानी चाहिए।
आशा है, आप हमारी समस्या पर उचित ध्यान देंगे एवं हमें इससे छुटकारा दिलाएंगे।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
लक्ष्य छाबड़ा, अध्यक्ष
विद्यार्थी संघ
दिनांक. ________

5. खेलों का उचित प्रबंध कराने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय,
केन्द्रीय विद्यालय,
रायपुर।
महोदय,
निवेदन है कि मैं आपका ध्यान इस विद्यालय की अपर्याप्त खेल-व्यवस्था की ओर दिलाना चाहता हूं।

हमारे विद्यालय में खेल का सामान छात्रों के अनुपात में बहुत कम है। प्राय: हमें खेल अध्यापक से यही उत्तर मिलता है कि स्कूल में खेल का सामान नहीं है। खेल का मैदान भी बहुत असमतल है। ऐसी दशा में स्कूल में खेलों का स्तर गिरना स्वाभाविक ही है। आपको ज्ञात होगा इस वर्ष अन्तर विद्यालय खेल प्रतियोगिता में हमारा विद्यालय दसवें स्थान पर रहा है। यह स्थिति निश्चय ही चिंताजनक है।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि विद्यालय में खेलों का पर्याप्त सामान मंगवाया जाए और छात्रों को खेलने के पर्याप्त अवसर दिए जाएं। धन्यवाद सहित,
आपका आज्ञाकारी शिष्य
मरुधल,
सचिव, विद्यार्थी संघ
दिनांक. ________

CBSE Class 6 Hindi रचना पत्र लेखन

6. अपने मोहल्ले की गंदगी हटवाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र

सेवा में,
स्वास्थ्य अधिकारी,
दिल्ली नगर निगम (पश्चिमी क्षेत्र),
राजौरी गार्डन, नई दिल्ली।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि राजौरी गार्डन क्षेत्र में गंदगी का साम्राज्य है। यहां पिछले एक मास से सफाई ही नहीं हुई है। सफाई-कर्म. चारियों से कई बार प्रार्थना की, किन्तु उसका कोई प्रभाव नहीं हुआ। सड़कों पर भी गंदगी जमा हो रही है।
कूड़े के ढेरों पर मच्छों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मलेरिया फैलने की पूरी आशंका है।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि यहां सफाई का उचित प्रबंध करवाएं, ताकि हम स्वच्छ वातावरण में सांस ले सकें। धन्यवाद सहित,
भवदीय
कुन्दन लाल,
सचिव, बी ब्लॉक, राजौरी गार्डन
निवासी संघ
दिनांक. ________

7. क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक को अपनी साइकिल के खोने की सूचना देते हुए पत्र

सेवा में,
पुलिस अधीक्षक,
नांगलोई थाना,
नई दिल्ली।
महोदय,
निवेदन है कि कल दिनांक. ________ को मैं नांगलाई डाकखाने में किसी आवश्यक कार्य से गया था। मैंने अपनी साइकिल को मुख्य द्वार के निकट खड़ी करके ताला लगा दिया था। दस मिनट पश्चात् जब मैं बाहर आया तो साइकिल को गायब पाया। मैंने इधर-उधर पूछताछ की, पर कुछ भी पता नहीं चला।
आपसे प्रार्थना है कि आप मेरी साइकिल की चोरी की सूचना दर्ज कर लें एवं इसे खोजने का प्रयास करें, इसका विवरण इस प्रकार है –
साइकिल का रंग – काला
साइकिल मेक – एटलस
साइकिल का क्रमांक – ए-4039570
खरीदने की तिथि- 22.2.20….

कृपया मुझे निम्नांकित पते पर सूचित करने का कष्ट करें।
धन्यवाद सहित,
भवदीय
अजीत बिहारी
5 / 62, नांगलोई, नई दिल्ली-41
दिनांक _______

CBSE Class 6 Hindi रचना पत्र लेखन

8. बिजली की शिकायत करते हुए प्रबंधक को पत्र

सेवा में,
महाप्रबंधक महोदय,
दिल्ली विद्युत बोर्ड,
नई दिल्ली।
महोदय,
निवेदन है कि मैं आपका ध्यान इंद्रपुरी क्षेत्र में बिजली-संकट की ओर दिलाना चाहता हूँ। इसके कारण हम विद्यार्थियों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है।
इन दिनों हमारी वार्षिक परीक्षाएँ चल रही हैं। इसके साथ-साथ बिजली की आँख-मिचौनी चलती रहती है। कई बार तो बिजली एक-एक घंटे तक गायब रहती है। इससे पढ़ाई करने में बहुत असुविधा होती है। इन दिनों आपको यह सुनिश्चित करना चाहिए क्रि बिजलीं की सप्लाई नियमित ढंग से होती रहे। यदि आपने ऐसा प्रबंध कर दिया, तो विद्यार्थी वर्ग आपका अति आभारी रहेगा। धन्यवाद सहित,
भवदीय
उशनाक राय मैदीरत्ता
सचिव
इंद्रपुरी निवासी संघ
दिनांक ______

CBSE Class 6 Hindi रचना पत्र लेखन

9. डाकपाल को शिकायती पत्र

सेवा में,
डाकपाल महोदय,
मुख्य डाकघर,
रमेश नगर, नई दिल्ली।
महोदय,
मैं आपका ध्यान रमेश नगर (ई. ब्लाक) के डाकिए की लापरवाही की ओर दिलाना चाहती हूँ।
इस क्षेत्र का डाकिया नियमित रूप से डाक वितरण नहीं करता। दिन में दो बार डाक बाँटने के स्थान पर वह केवल एक ही बार आता है। उसके आने का समय निश्चित नहीं है। वह हमारे पत्र इधर-उधर फेंक जाता है। यद्यपि हमने लैटरबॉक्स लगा रखा है, पर वह पत्र उसमें नहीं डालता। उसकी इस लापरवाही के कारण हमारे अनेक आवश्यक पत्र गुम हो जाते हैं। अनियमित डाक-वितरण के कारण अनेक पत्र विलंब से मिलते हैं।
आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप इस क्षेत्र के डाकिए को तत्परता से काम करने के निर्देश दें, ताकि हमें सुचारू रूप से डाकवितरण का कार्य हो सके।
धन्यवाद सहित,

भवदीय
रचना मैदीरत्ता
ई-249-250, रमेश नगर, नई दिल्ली।
दिनांक. ________
5 / 62, बैंक स्ट्रीट,
बंगलूर
दिनांक ________

CBSE Class 6 Hindi रचना पत्र लेखन

10. जन्मदिन पर आमंत्रित करते हुए मित्र को पत्र

प्रिय मित्र राहुल,
सप्रेम नमस्ते।
तुम्हें यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा कि दिनांक.. ________ को मेरा जन्मदिन है। इस अवसर पर एक समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम निम्नलिखित है :
दिनांक. ________ सायं 7 बजे – केक काटने की रस्म
सायं 7.30 से 8.30 तक – सांस्कृतिक कार्यक्रम
रात्रि 8.30 बजे – प्रीतिभोज
इस समारोह में भाग लेने के लिए मैं तुम्हें आमंत्रित करता हूँ। मुझे पूर्ण आशा है कि तुम समय से पूर्व ही आ जाओगे। अपनी बहन चीकू को भी साथ लेते अंना।
तुम्हारा प्रिय मित्र
मनोज

CBSE Class 6 Hindi रचना पत्र लेखन

11. मित्र द्वारा निमंत्रण-पत्र का उत्तर

7/452, गनहिल रोड,
मसूरी।
दिनांक. ________
प्रिय मित्र निशान्त,
सप्रेम नमस्ते।
तुम्हारा निमंत्रण पत्र मिला। जन्म दिन के पावन अवसर पर मेरी हार्दिक बधाई स्वीकार करो।
जन्मदिन के अवसर पर मैं एक छोटा-सा उपहार कोरियर द्वारा भेज रहा हूँ। इसे स्वीकार कर कृतार्थ करना। जन्मदिन समारोह में मैं स्वयं तो उपस्थित नहीं हो पाऊँगो। इन दिनों माता जी अस्वस्थ चल रही हैं। उन्हें छोड़कर आना उचित नहीं होगा। आशा है तुम मेरी विवशता को समझोगे।
एक बार पुनः जन्मदिन की शुभकामनाएँ
अपने माता-पिता को मेरा चरण-स्पर्श कहना।
तुम्हारा प्रिय मित्र
राहुल

12. आपका मित्र परीक्षा में अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुआ, उसे बधाई बेते हुए पत्र लिखिए।

सैक्टर-7, कोठी नं. 1218,
पंचकुला।
दिनांक. ________
प्रिय नेंद्र
सप्रेम नमस्ते।
अभी-अभी तुम्हारा पत्र मिला। यह पढ़कर कि तुमने अपने विद्यालय में सर्वाधिक 96 प्रतिशत अंक पाए हैं, मुझे कितनी खुशी हुई, कैसे लिखूँ। मेरी बधाई स्वीकार करें।
प्रिय मित्र 96% अंक प्राप्त करना खुशी की बात तो है, परन्तु आश्चर्य की नहीं, क्योंकि तुम्हारी प्रतिभा किसी से छिपी नहीं है। हाँ, इस परिणाम से तुम्हारे ऊपर एक नई जिम्मेदारी आ गई है। वह यह कि अब भविष्य की परीक्षाओं में तुम इस प्रतिशत को बिल्कुल नीचे नहीं आने दोगे, वरन् ऊँचा ही उठाओगे। इसके लिए तुम्हें चाहे जितना परिश्रम करना पड़े। मेरी शुभकामनाएँ सदा तुम्हारे साथ हैं।
अपने मम्मी-पापा को मेरी ओर से बधाई देना। बच्चों को प्यार।
शेष कुशल है।
तुम्हारा मित्र
भारत मैदीरत्ता

CBSE Class 6 Hindi रचना पत्र लेखन

13. अपने छोटे भाई को पत्र लिखिए, जिसमें परिश्रम का महत्त्व समझाया गया हो।

5 / 2, कमला नगर,
दिल्ली।
दिनांक______
प्रिय अनुज,
शुभाशीर्वाद।
आशा है तुम स्वस्थ एवं प्रसन्न होगे। कल माताजी का पत्र प्राप्त हुआ, जिससे पता चला कि इस वर्ष तुम्हें केवल 52% अंक प्राप्त हुए हैं। इतने कम अंक तुम्हें पहले कभी नहीं मिले। संभवतः तुम्हारे परिश्रम में कोई कमी रह गई है।
प्रिय भाई, परिश्रम के बिना जीवन में कोई सफलता नहीं मिलती। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। किसी कवि ने सच ही कहा है

“विद्या, धन उद्यम बिना, कहो सो पावै कौन ?
बिना डुलाए ना मिलै, ज्यों पंखा की पौन।”

जो व्यक्ति परिश्रम करने से जी चुराता है, वह कभी आगे नहीं बढ़ सकता। परिश्रम के बलबूते पर तो मूर्ख भी चतुर बन जाता है। कालिदास जैसा वज्र मूख्ख परिश्रम के बलबूते पर ही संस्कृत का इतना प्रकांड विद्वान बन सका।
आशा है तुम परिश्रम के महत्त्व को समझ गए होगे। अगली कक्षा में तुम्हें 75% अंक प्राप्त करने हैं। इसके लिए अभी से परिश्रम करना आरंभ कर दो।
माता जी को सादर-प्रणाम।
तुम्हारा शुभचिंतक
लवाशीष

14. सखी को ग्रीष्मावकाश साथ-साथ बिताने के लिए पत्र

561, सिविल लाइन,
देहरादून।
दिनांक ______
प्रिय सखी गरिमा,
सप्रेम नमस्ते।
तुम्हारा पत्र मिला। हमारी वार्षिक परीक्षाएँ समाप्त हो गई हैं। परीक्षा-परिणाम घोषित होने के पश्चात् हमारा विद्यालय दो मास के ग्रीष्मावकाश के लिए बंद हो जाएगा। तुम्हारे विद्यालय में भी अगले मास ग्रीष्मावकाश हो जाएगा।

तुम्हें स्मरण होगा कि पिछ्छले वर्ष तुमने मेरे यहाँ आकर ग्रीष्मावकाश का एक मास बिताने का वायदा किया था। मेंरी भी हार्दिक इच्छा है हम दोनों एक मास साथ-साथ रहें। अगले मास देहरादून का मौसम भी सुहावना हो जाएगा। हम यहाँ से एक सप्ताह के लिए मसूरी भी चलेंगे। हम दोनों नृत्य एवं संगीत की कक्षा में दो सप्ताह के कोर्स में भी प्रवेश लेंगे। अपने कार्यक्रम से मुझे शीघ्र सूचित करना।
शेष कुशल !
तुम्हारी प्रिय सखी
पूजा भारती

CBSE Class 6 Hindi रचना पत्र लेखन

15. यात्रा का विवरण देते हुए मित्र को पत्र

परीक्षा भवन,
ग्वालियर
दिनांक.
प्रिय मित्र अनिल,
सप्रेम नमस्ते।
कल तुम्हारा पत्र मिला। तुमने अपनी छुट्टियाँ गोवा में सानंद बिताई। यह जानकर अत्यन्त प्रसन्नता हुई। तुम जानना चाहते हो कि मेरी छुट्टियाँ कहाँ और कैसे बीती। मैं छुट्टियाँ आरम्भ होते ही अपने चाचा जी के घर शिमला चला गया। वहाँ जाकर तो मजा ही आ गया।
चाचा जी का पुत्र संदीप आयु में; मेरे ही समान है। संदीप और मैं प्रतिदिन घूमने जाते। शिमला में हम मालरोड, रिजरोड, छोटा शिमला, संजोली, समरहिल, जतोग, जाखू तथा कुफरी स्थानों पर घूमने गए। एक दिन आलू अनुसंधान केन्द्र तथा पोलो ग्राउंड गए। रात को मालरोड़ का दृश्य तो वास्तव में बड़ा मनभावन होता था। शिमला में एक स्थान है ‘कुसुमपटी’ वहाँ पर चारों ओर रंय-बिरंगे फूल दूर से दिखाई पड़ते हैं, हिमाच्छादित पर्वत शिखर, दाएँ-बाएँ गहरे खड्डे। दोपहर में हम लोग घर के अंदर खेले जाने वाले खेल खेलते तथा अन्त्याक्षरी एवं गपशप करते।
एक दिन सब लोग ‘तत्ता पानी’ नामक स्थान पर पिकनिक मनाने गए। रास्ते में चीड़, देवदार, अखरोट तथा सेब के बाग देखकर मेरा मन आहलाद से भर गया। उस दिन पिकनिक बहुत आनंददायक रही।

मैंने पूरा ग्रीष्मावकाश शिमले में ही बिताया। वहाँ सेब खूब खाए। वहाँ मेरा स्वास्थ्य निखर आया तथा भूख भी बढ़ गई। पता ही नहीं चला, ग्रीष्मावकाश कब व्यतीत हो गया। एक जुलाई को पिताजी के पत्र से याद आया कि अभी गृहकार्य भी करना है। मैंने चाचा जी से मुझे दिल्ली भेजने की प्रार्थना की। उन्होंने आरक्षण कराया। मैंने संदीप को दिल्ली आने का निमंत्रण दिया। चाचा जी मुझे कालका तक छोड़ने गए। वहाँ मुझे दिल्ली के लिए कालका मेल में बिठाया और मैं पाँच जुलाई को दिल्ली आ गया। इस बार ग्रीष्मावकाश में जो आनन्द आया, वह सदैव याद रहेगा। हाँ, सारी छुट्टियों में तुम्हारी कमी अखरी। तुम भी साथ होते तो आनंद दुगुना हो जाता। अगली बार साथ चलेंगे। लिखना कब आ रहे हो। अंकल और आंटी को नमस्ते।
तुम्हारा मित्र,
विजय

CBSE Class 6 Hindi रचना पत्र लेखन

16. पिताजी से रुपये मंगवाने के लिए पत्र

न्यू कांवेंट स्कूल, कोचीन।
दिनांक _______
पूज्य पिताजी,
सादर प्रणाम ।
मैं यहाँ पर कुशलपूर्वक हूँ और आशा करता हूँ कि घर पर भी सब कुशल होंगे। मेरी पढ़ाई बिल्कुल ठीक चल रही है। मुझे आशा है कि मैं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो जाऊँगा। अगले सप्ताह हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों को श्रमण के लिए कुछ ऐतिहासिक

स्थानों पर ले जाया जाएगा। मैंने भी वहाँ जाने के लिए नाम लिखवा दिया है। इस कार्यक्रम के लिए विद्यालय ने पचास-पचास रुपये प्रति विद्यार्थी जमा करवाए हैं। इसके अतिरिक्त कुछ पैसे और भी खर्च हो जाएँगे। अत: आप सौ रुपये शीघ्र धनादेश द्वारा भेजने की कृपा करें।
आपका स्नेहभाजन,
कपिल

17. मित्र के पिता की मृत्यु पर शोक पत्र

शाम नाथ मुखर्जी मार्ग, दिल्ली-110006
दिनांक. ________
प्रिय राजेश,
आपकां पत्र 23 तारीख का लिखा हुआ मिला। जब मैंने आपके पिताजी की मृत्यु का समाचार उसमें पढ़ा तो मुझे उस पर एकाएक विश्वास न हुआ। पिछले मास की 30 तारीख को तो मैं उनसे मिला था।
मुझे ऐसी स्वप्न में भी कल्पना नहीं थी कि उनकी मृत्यु इतनी निकट है। प्रिय मित्र, यहाँ मनुष्य असमर्थ हो जाता है। धनी या निर्धन, बलवान या निर्बल, राजा या रंक, मूर्ख या विद्वान सभी एक दिन ईश्वर के नियमानुसार काल का ग्रास बन जाते हैं। भगवान की इच्छा बलवती है। अत: धैर्य और सब्र के सिवा चारा ही क्या है ? मुझे आशा है कि तुम धीरज से काम लोगे तथा सब्र के साथ पूज्य माता जी तथा गीता को धीरज तथा सांत्वना दोगे।
ईश्वर से प्रार्थना है कि स्वर्गवासी आत्मा को सद्गति प्रदान करे तथा आप सबको दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करे।
तुम्हारे दु:ख में दु:खी
राजनाथ विज

CBSE Class 6 Hindi रचना पत्र लेखन

18. पुस्तक-विक्रेता को पत्र

सेवा में,
प्रबंधक महोदय,
जीवन बुक्स इंटरनेशनल (प्रा.) लि.,
मानसरोवर गार्डन, नई दिल्ली।
मान्यवर,
आपका भेजा सूचीपत्र प्राप्त हुआ। मुझे निम्नलिखित पुस्तकों की शीघ्र आवश्यकता है। कृपया नवीनतम संस्करण की ही पुस्तकें भिजवाएँ। मैं सौ रुपए का बैंक-ड्राफ्ट अग्रिम भेज रहा हूँ। कृपया पुस्तकें वी.पी.पी. द्वारा मेरे पते पर शीघ्र भिजवाने की व्यवस्था करें।

1. जीवन भारती (भाग-8) 3 प्रति
2. जीवन हिन्दी व्याकरण एवं रचना (भाग-7) 2 प्रति
सधन्यवाद,
भवदीय
धनालक्ष्मी
44/6, टी नगर, चेन्नई (तमिलनाडु)
दिनांक.. ________
संलग्न – इंडियन बैंक का ड्राफ्ट – ई-74027

19. अपने मित्र को एक पत्र लिखिए, जिसमें किसी पर्वतीय स्थल का वर्णन हो।

परीक्षा भवन.
दिल्ली।
दिनांक 25 जून, ________
प्रिय मित्र राकेश,
सप्रेम-नमस्ते।
आशा है तुम प्रसन्न एवं स्वस्थ होगे। पिछले एक मास से तुम्हारा कोई पत्र नही आया। शायद इन गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने गए हो। मैं तो इस वर्ष अपने पाँच मित्रों के साथ दो सप्ताह के लिए मसूरी गया। हम लोग डीलक्स बस से मसूरी गए।

मसूरी में हम गणेश होटल में ठहरे। यह होटल सस्ता और आरामदायक है। उन दिनों मसूरी का मौसम बहुत ही अच्छा था। दिल्ली की गरमी से राहत मिल गई थी। वहाँ हम प्रतिदिन माल रोड पर घूमने जाते थे। सायंकाल वहाँ अच्छी-खासी भीड़ जमा हो जाती है। वहाँ लाल टिब्या से एक ‘रोप वे ट्राली’ चलती है जिसमें बैठना अत्यंत सुखद अनुभव है। हम एक दिन कैस्पटी फाल भी गए। वहाँ का झरना बहुत ही आकर्षक है। उसके ठंडे पानी में नहाने का अपना ही आनंद है। वहाँ हम चार घंटे रूके। मसूरी में लाइब्रेरी रोड, बैक कैमल रोड आदि स्थानों पर भ्रमण करना बहुत ही सुखद प्रतीत हुआ। कब दो सप्ताह बीत गए, कुछ पता ही नहीं चला। अंतिम दिन हमने कुछ खरीदारी की। मैं तुम्हारे लिए भी एक उपहार लाया हूँ मिलने पर तुम्हें दूँगा। अपनी कुशलता का पत्र शीघ्र देना।
तुम्हारा प्रिय मित्र
राजीव शंकर

CBSE Class 6 Hindi रचना पत्र लेखन

20. बड़ी बहन की ओर से छोटे भाई को कुसंगति की हानियाँ बताते हुए पत्र पी.एम.जी., टी नगर, चेन्नई।

दिनांक
प्रिय रंजन,
शुभाशीर्वाद।
कल माताजी का पत्र मिला। इसे पढ़कर ज्ञात हुआ कि आजकल तुम्हारा मन पढ़ाई में न लगकर बुरे लड़कों की संगति में लगता है। यही कारण है कि प्रथम सत्र की परीक्षा में अनुत्तीर्ण भी हो गएहो।
प्रिय भाई ! बुरे लोगों की संगति जीवन को बर्बाद करके रख देती है। इससे तुम्हारा भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। सभी विद्व नों ने सत्संगति का बड़ा महत्त्व बताया है। इससे हमारा जीवन निरंतर प्रगति की ओर जाता है। हमें सज्जनों के वचनों को सुनकर उनका पालन करना चाहिए। कुसंगति तो कालिमा के समान है जिससे हमारा भविष्य अंधकारमय हो जाता है। कहा गया है-
‘जैसी संगति बैठिए, तैसोई फल होत’।
आशा है, तुम सत्संगति में अपना मन लगाओगे और पुन: शिकायत का अवसर नहीं दोगे।
माता जी को प्रणाम कहना।
तुम्हारी शुभचिंतिका
वंदना वर्मा
एम 28/104, यमुना विहार,

21. छोटी बहन को परीक्षा में सफलता प्राप्त होने पर बथाई-पत्र

दिल्ली-110062
दिनांक : _____
प्रिय बहन विमला,
शुभाशीर्वाद।
पूज्य पिताजी के टेलीफोन से अभी-अभी ज्ञात हुआ कि तुम इस वर्ष की परीक्षा में बहुत अच्छे अंकों से सफल हुई हो। इस सुखद समाचार से मेरी प्रसन्नता का पारावार न रहा। मेरी ओर से तुम्हें हार्दिक बधाई। इस परीक्षा के लिए तुमने जो नियमित रूप से जी-तोड़ परिश्रम किया था, उससे मुझे तुम्हारी इस सफलता की पूरी आशा थी। तुमने सिद्ध कर दिया कि परिश्रम तथा दृढ़-संकल्प के बल पर कोई भी सफलता प्राप्त की जा सकती है।
मुझे पूर्ण आशा एवं विश्वास है कि आगामी परीक्षाओं में भी तुम इसी प्रकार शानदार सफलता प्राप्त करके अपने परिवार तथा विद्यालय का नाम ऊँचा करोगी। शेष मिलने पर।
तुम्हारा शुभचिंतक
संजय

22. उपहार के लिए धन्यवाद देते हुए चाचा जी को पत्र

ए-42, डेम्पियर नगर.
मथुरा (उ.प्र.)।
दिनांक________
आदरणीय चाचा जी,
सादर प्रणाम।
आपके द्वारा मेरे जन्मदिन पर भेजा हुआ उपहार प्राप्त हुआ। यह उपहार मेरे प्रति आपके स्नेह का परिचायक है। शुभकामना एवं उपहार के लिए मैं आपके प्रति कृतज्ञता प्रकट करता हूँ। आशा है आप भविष्य में भी मुझ पर ऐसी कृपा बनाए रखेंगे। उपहार के रूप में एक शानदार घड़ी पाकर मैं बहुत हर्षित हूँ। यह मेरे सभी मित्रों को बहुत पसंद आई। इससे मुझे नियमित पढ़ाई करने में बहुत सहायता मिलेगी।
एक बार पुनः धन्यवाद।
आपका कृपाकांक्षी
मेहुल

CBSE Class 6 Hindi रचना पत्र लेखन

23. भाई के विवाह पर निमंत्रण-पत्र

प्रिय मित्र रवि,
तुम्हें यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता होगी कि मेरे बड़े भाई श्री लक्ष्मण प्रसाद का शुभ-विवाह 15 दिसंबर, 20… को होना निश्चित हुआ है। इस अवसर पर मैं तुम्हें सप्रेम आमंत्रित करता हूँ। आशा करता हूँ कि तुम एक दिन पहले ही यहाँ पहुँच जाओगे। वैवाहिक कार्यक्रम इस प्रकार है :
14 दिसंबर, 20….
लग्न एवं सगाई. सायं 6.00 बजे
सहभोज. ________ रात्रि 8.00 बजे 15 दिसंबर, 20ldots.
सेहराबंदी. ________ सायं 5.00 बजे
बारात प्रस्थान. ________ सायं 7.00 बजे बारात हमारे निवास स्थान E-457, रमेश नगर, नई दिल्ली से बस-कारों द्वारा चलकर रात्रि 8.00 बजे हरी नगर, विवाह केंद्र पर पहुँचेगी। वहीं सभी वैवाहिक कार्यक्रम एवं रात्रिभोज संपन्न होगा।
तुम्हारा प्रिय मित्र
रमाकांत

24. पेयजल संकट पर जल बोर्ड को पत्र

सेवा में,
प्रबंधक,
दिल्ली जल बोर्ड.
मई दिल्ली।
विषय : रघुबीर नगर में पेयजल संकट
महोदय,
मैं आपका ध्यान रघुबीर नगर क्षेत्र में गत् एक सप्ताह से चल रहे जल संकट की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ।
इस क्षेत्र में पेयजल की भारी कमी है। पूरे सप्ताह में केवल दो दिन पीने का पानी आया है और वह भी केवल आधे घंटे के लिए। यहाँ के निवासी बूँद-बूँद पानी के लिए तरस गए हैं। न यहाँ कोई जल बोर्ड के पानी का टैंकर आता है। क्षेत्रीय पार्षद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

मैं यहाँ के निवासियों की संस्था के सचिव के नाते आपसे प्रार्थना करता हूँ कि इस क्षेत्र में पानी की पर्याप्त सप्लाई की तुरंत व्यवस्था की जाए, ताकि यहाँ के गरीब निवासी पीने का पानी प्राप्त कर सकें।
सधन्यवाद,
भवदीय
राम अवतार शर्मा
सचिव
रघुबीर नगर निवासी संघ, नई दिल्ली।
दिनांक

Malhar Hindi Book Class 6 Solutions

error: Content is protected !!