Our detailed NCERT Solutions for Class 12 Hindi Aroh Chapter 10 छोटा मेरा खेत, बगुलों के पंख Textbook Questions and Answers help students in exams as well as their daily homework routine.
छोटा मेरा खेत, बगुलों के पंख NCERT Solutions for Class 12 Hindi Aroh Chapter 10
छोटा मेरा खेत, बगुलों के पंख Questions and Answers Class 12 Hindi Aroh Chapter 10
कविता के साथ
प्रश्न 1.
छोटे चौकोना खेत को कागज़ का पन्ना कहने में क्या अर्थ निहित है? (C.B.S.E. Sample Paper)
अथवा
‘छोटा मेरा खेत’ कविता के आधार पर खेत और कागज के पन्ने में समानता के तीन बिंदुओं पर प्रकाश डालिए। (C.B.S.E. 2012)
करगज के पन्ने की तुलना छोटे चौकोर खेत से करने का आधार स्पष्ट कीजिए। (C.B.S.E. 2014 Set-l, II, III)
छोटे चौकोने खेत को कागज़ का पन्ना कहने में यह अर्थ निहित है कि जिस प्रकार कागज का पन्ना चौकोर होता है उसी प्रकार छोटा खेत भी चौकोर होता है। खेत में बीज बोया जाता है फिर उसमें रसायन तत्व, पानी आदि डालते हैं। तत्पश्चात उसमें से बीज अंकुरित होते हैं। वे अंकुर पत्तों और फूलों के रूप में पल्लवित होकर एक दिन पूर्ण तथा फ़सल बन जाते हैं। फिर एक दिन उस फसल की कटाई कर देते हैं।
ठीक इसी प्रकार कागज के पन्ने पर कोई कल्पना के सहारे कवि द्वारा अभिव्यक्ति रूपी बीज बोया जाता है। फिर वह बीज मूल कल्पना से विकसित होकर इस प्रक्रिया में स्वयं विगलित हो जाता है, उससे शब्दों के अंकुर निकलते हैं और अंततः वह एक पूर्ण कृति का स्वरूप ग्रहण करता। उसमें से एक ऐसी अमृत रस-धारा निकलती है जो अनंत काल तक समाप्त नहीं होती है।
प्रश्न 2.
रचना के संदर्भ में अंधड़ और बीज क्या हैं ?
उत्तर :
रचना के संदर्भ में अंधड़ भावनात्मक आँधी का तथा बीज रचना-विचार और अभिव्यक्ति का प्रतीक है।
प्रश्न 3.
रस का अक्षय पात्र से कवि ने रचना कर्म की किन विशेषताओं की ओर इंगित किया है? (C.B.S.E. Delhi 2017, Set-III)
उत्तर :
रस का अक्षम पात्र से कवि ने रचनाकर्म की निम्नलिखित विशेषताओं की ओर इंगित (संकेत) किया है
- रचना कर्म के रस के अक्षय पात्र से अलौकिक अमृत धाराएँ फूटती हैं।
- यह बार-बार लूटने पर भी से जरा भी कम नहीं होता।
- यह रस बार-बार लूटने से कम होने की अपेक्षा बढ़ता जाता है।
प्रश्न 4.
व्याख्या करें–
शब्द के अंकुर फूटे
पल्लव-पुष्यों से नमित हुआ विशेष ।
उत्तर :
प्रस्तुत काव्यांश ‘आरोह भाग-2’ में संकलित कवि ‘उमाशंकर जोशी’ द्वारा रचित ‘छोटा मेरा खेत’ कविता से अवतरित है। कवि का कथन है कि छोटे खेत रूपी कागज़ के पन्ने पर कवि जब रचना विचार और अभिव्यक्ति का बीज बोता है तो वह कल्पना के सहारे विगलित होकर उसमें से शब्द रूपी अंकुर फूटते हैं। तत्पश्चात ये शब्द रूपी अंकुर पल्लवित-पुष्पित होकर धीरे-धीरे एक पूर्ण कृति के स्वरूप को ग्रहण करता है। फिर वे निरंतर पल्लवित और पुष्पित होते हुए कृति के रूप को ग्रहण करते हैं।
प्रश्न 5.
रोपाई क्षण की
कटाई अनंतता की
लुटते रहने से ज़रा भी नहीं कम होती।
उत्तर
प्रस्तुत पंक्तियाँ ‘आरोह भाग-2’ में संकलित कवि ‘उमाशंकर जोशी’ द्वारा रचित ‘छोटा मेरा खेत’ कविता से ली गई हैं। इनमें कवि का भाव यह है कि कवि खेत रूपी कागज़ के पन्ने पर क्षण-भर में जो अभिव्यक्ति और रचना विचार का बीज बोता है उसकी रोपाई तो कवि क्षण भर में कर देता है जबकि उस कृति से प्राप्त रस की अमृत-धारा अनंत काल तक चलने वाली कटाई के समान होती है। एक श्रेष्ठ कृति या साहित्य से जो रस-धारा फूटती है वह अनंत काल तक कम नहीं होती। वह रस-धारा बार-बार लूटने से ज़रा-सी भी कम नहीं होती।
कविता के आस-पास
प्रश्न 1.
शब्दों के माध्यम से जब कवि दृश्यों, चित्रों, ध्वनि-योजना अथवा रूप-रस-गंध को हमारी ऐंद्रिक अनुभवों में साकार कर देता है तो बिंब का निर्माण होता है। इस आधार पर प्रस्तुत कविता से बिंब की खोज करें।
उत्तर :
आस्वाद बिंब – कल्पना के रसायनों को पी
बीज गया निःशेष;
शब्द के अंकुर फूटे,
पल्लव-पुष्पों से नमित हुआ विशेष।
ध्वनि बिंब – छोटा मेरा खेत चौकोना
कागज़ का एक पन्ना,
कोई अंधड़ कहीं से आया
क्षण का बीज वहाँ बोया गया।
प्रश्न 2.
जहाँ उपमेय में उपमान का आरोप हो रूपक कहलाता है। कविता में से रूपक का चुनाव करें।
उत्तर :
- पल्लव-पुष्पों से नमित हुआ विशेष
- कजरारे बादलों की छाई नम छाया
- तैरती साँझ की सतेज श्वेत काया।
कला की बात
प्रश्न 1.
बगुलों के पंख कविता को पढ़ने पर आपके मन में कैसे चित्र उभरते हैं ? उनकी किसी भी अन्य कला के माध्यम में अभिव्यक्त करें।
उत्तर :
बगुलों के पंख कविता पढ़ने पर हमारे मन में अनेक सफेद और सुंदर पंखों वाले पक्षी विचरण करने लगते हैं। ये सभी सुंदर पक्षी पंक्तिबद्ध हैं। इनकी सुंदरता हमारे मन को अपनी ओर खींच लेती है। साथ ही आसमान में छाए बादल और उनके पल-पल बदलते रूप दृश्यमान हो जाते हैं।