NCERT Solutions for Class 12 Maths Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.2

These NCERT Solutions for Class 12 Maths Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.2 Questions and Answers are prepared by our highly skilled subject experts.

NCERT Solutions for Class 12 Maths Chapter 9 अवकल समीकरण Ex 9.2

प्रश्न 1 से 10 में सत्यापित कीजिए कि दिया हुआ फलन (स्पष्ट अथवा अस्पष्ट) संगत समीकरण का हल है।
प्रश्न 1.
y = ex + 1: y”- y = 0
हल:
दिया गया फलन
y = ex + 1 ……(1)
समीकरण (1) के दोनों पक्षों का x के सापेक्ष अवकलन करने पर,
\(\frac{d y}{d x}\) = ex
या
y’ = ex ……..(2)
समीकरण (2) का x के सापेक्ष अवकलन करने पर,
y” = ex
या
y” = y’
(समीकरण (2) से)
या
y” – y’ = 0
अतः दिया गया फलन y = ex +1 अवकल समीकरण
y” – y = 0 का हल है।

NCERT Solutions for Class 12 Maths Chapter अवकल समीकरण Ex 9.2

प्रश्न 2.
y = x2 + 2x + C y’ – 2x – 2 = 0
हल:
दिया गया फलन
y = x2 + 2x + C …..(1)
समीकरण (1) के दोनों पक्षों का x के सापेक्ष अवकलन करने पर,
या
y” = 2x + 2
y’ – 2x – 2 = 0
अतः दिया गया फलन y = x2 + 2x + C, अवकल समीकरण
y’ – 2x – 2 = 0 का हल है।

प्रश्न 3.
y = cos x + C y’ + sin x = 0
हल:
दिया हुआ फलन
y = cos x + C ……(1)
समीकरण (1) के दोनों पक्षों का x के सापेक्ष अवकलन करने पर,
y’ = -sin x
या
y’ + sin x = 0
अतः फलन y = cos x + C, अवकल समीकरण y + sin x = 0 का हल है।

प्रश्न 4.
y = √1+ x2 : y = \(\frac{x y}{1+x^2}\)
हल:
दिया गया फलन
y = √1+ x2 …(1)
समीकरण (1) के दोनों पक्षों का x के सापेक्ष अवकलन करने पर,
\(\frac{d y}{d x}\) = \(\frac{1}{2} \frac{1 \times 2 x}{\sqrt{1+x^2}}\) = \(\frac{x}{\sqrt{1+x^2}}\)
या
y = \(\frac{x}{\sqrt{1+x^2}}\) = \(\frac{x \times \sqrt{1+x^2}}{\sqrt{1+x^2} \sqrt{1+x^2}}\)
या
y = \(\frac{x y}{1+x^2}\)
[समीकरण (1) से]
अतः फलन y = √1 + x2, अवकल समीकरण) y = \(\frac{x y}{1+x^2}\)

प्रश्न 5.
y = Ax : xy’ = y (x ≠ 0)
हल:
दिया हुआ फलन
y = Ax …(1)
समीकरण (1) के दोनों पक्षों का x के सापेक्ष अवकलन करने पर,
y’ = A …(2)
समीकरण (2) कोx से गुणा करने पर,
xy = Ax = y
[समीकरण (1) से]
या
xy’ = y
अतः दिया गया फलन y = Ax, अवकल समीकरण xy = y का हल है।

प्रश्न 6.
y = x sin x : .xy’ = y + x\(\sqrt{x^2-y^2}\) (x + 0 और xy अथवा x <- y)।
हल:
दिया हुआ फलन
y = x sin x …(1)
समीकरण (1) के दोनों पक्षों का x के सापेक्ष अवकलन करने पर,
y’ = 1 x sin x + x cos x
y’ = sin x + x cos x …(2)
या
समीकरण (2) को x से
गुणा करने पर,
xy’ = x sin x + x2 cos x
xy’ = x sin x + x2\(\sqrt{1-\sin ^2 x}\)
xy’ = y + x2\(\sqrt{1-\frac{y^2}{x^2}}\) [समीकरण (1) से]
xy’ = y + x2\(\frac{\sqrt{x^2-y^2}}{x}\)
xy’ = y + x\(\sqrt{x^2-y^2}\)
∴ दिया गया फलन yx sin x, अवकल समीकरण
xy = y + x\(\sqrt{x^2-y^2}\) का हल है।

NCERT Solutions for Class 12 Maths Chapter अवकल समीकरण Ex 9.2

प्रश्न 7.
xy = log y + C y = \(\frac{y^2}{1-x y}\) (xy = 1)
हल:
दिया हुआ फलन
xy = log y + C ……(1)
समीकरण (1) के दोनों पक्षों का x के सापेक्ष अवकलन करने पर,
x \(\frac{d y}{d x}\) + y = \(\frac{1}{y}\) \(\frac{d y}{d x}\)
या
xy + y = \(\frac{1}{y}\) . y
या
xyy + y2 = y
या
y2 = y’- xyy
या
y2 = y (1 – xy)
या
y = \(\frac{y^2}{1-x y}\)
अतः दिया गया फलन xy = logy + C अवकल समीकरण y = \(\frac{y^2}{1-x y}\) का हल है।

प्रश्न 8.
y – cos y = x (sin y + cos y + x)y = y
हल:
दिया गया फलन
y – cos y = x …………(1)
समीकरण (1) के दोनों पक्षों का x के सापेक्ष अवकलन करने पर,
y’ + (sin y)y = 1
या
(1 + sin y)y’ = 1 …………..(2)
समीकरण (2) के दोनों पक्षों को से गुणा करने पर,
(y + y sin y)y’ = y ………..(3)
या
(y sin y + cos y + x)y’ = y
[समीकरण (1) से y = cos y + x, समीकरण (3) के बायें पक्ष में रखने पर]
अतः दिया गया फलन y – cosy = x, अवकल समीकरण
(y sin y + cos y + x)’का हल है।

प्रश्न 9.
x + y = tan-1 y : yy2 + y2 + 1 = 0
हल:
दिया गया फलन
x + y = tan-1 y …………..(1)
समीकरण (1) के दोनों पक्षों का x के सापेक्ष अवकलन करने पर,
1 + y = \(\frac{1}{1+y^2}\) y
या
(1 + y2 ) + (1 + y2 )y’ = y
या
1 + y2 + y + y2y = y’
या
y2y + y2 + 1 = 0
अतः दिया गया फलन x + y = tan-1 y, अवकल समीकरण y2y + y2 + 1 = 0 का हल है।

प्रश्न 10.
y = \(\sqrt{a^2-x^2}\) x ∈ ( – a, a)
: x + y \(\frac{d y}{d x}\) = 0, (y = 0)
हल:
दिया गया फलन
y = \(\sqrt{a^2-x^2}\) ……..(1)
समीकरण (1) के दोनों पक्षों का x के सापेक्ष अवकलन करने पर,
\(\frac{d y}{d x}\) = \(\frac{1}{2 \sqrt{a^2-x^2}}\) (-2x)
या
\(\frac{d y}{d x}\) = \(\frac{-x}{\sqrt{a^2-x^2}}\)
या
\(\sqrt{a^2-x^2}\) \(\frac{d y}{d x}\) = -x
या
= x + \(\sqrt{a^2-x^2}\) \(\frac{d y}{d x}\) = 0
या
x + y \(\frac{d y}{d x}\) = 0
[समीकरण (1) से]
अतः दिया गया फलन y = (\(\sqrt{a^2-x^2}\)), अवकल समीकरण x + y = 0 का हल है।

प्रश्न 11 व 12 में सही विकल्प का चयन कीजिए।

प्रश्न 11.
चार कोटि वाले किसी अवकल समीकरण के व्यापक हल में उपस्थित स्वेच्छ अचरों की संख्या है:
(A) 0
(B) 2
(C) 3
(D) 4
हल:
चार कोटि वाले किसी भी अवकल समीकरण के व्यापक हल में स्वेच्छ अचरों की संख्या 4 होती है।
अत: विकल्प (D) सही है।

NCERT Solutions for Class 12 Maths Chapter अवकल समीकरण Ex 9.2

प्रश्न 12.
तीन कोटि वाले किसी अवकल समीकरण के विशिष्ट हल में उपस्थित स्वेच्छ अचरों की संख्या है:
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 0
हल:
किसी भी अवकल समीकरण के विशिष्ट हल में कोई भी
स्वेच्छ अचर उपस्थित नहीं होता।
अत: विकल्प (D) सही है।

error: Content is protected !!