NCERT Solutions for Class 12 Maths Chapter 12 रैखिक प्रोग्रामन Ex 12.1

These NCERT Solutions for Class 12 Maths Chapter 12 रैखिक प्रोग्रामन Ex 12.1 Questions and Answers are prepared by our highly skilled subject experts.

NCERT Solutions for Class 12 Maths Chapter 12 रैखिक प्रोग्रामन Ex 12.1

प्रश्न 1.
निम्न व्यवरोधों के अन्तर्गत Z = 3 x + 4 y का अधिकतमीकरण कीजिए:
x + y ≤ 4, x ≥ 0, y ≥ 0
हल:
यहाँ दिया है:
उद्देश्य फलन Z = 3 x + 4 y
तथा व्यवरोध x + y ≤ 4, x ≥ 0, y ≥ 0
(i) x + y ≤ 4 का आरेख : रेखा x + y = 4, बिन्दु A(4, 0) और B(0, 4) से होकर जाती है।
x + y ≤ 4 में x=0 तथा y=0 रखने पर, 0 ≤ 4 जो कि सत्य है।
इसलिए मूलबिन्दु इस क्षेत्र में स्थित है।
⇒ x + y ≤ 4 में क्षेत्र रेखा x+y=4 और इसके नीचे मूलबिन्दु की ओर है।

(ii) x ≥ 0 का क्षेत्र बिन्दु y-अक्ष पर और y-अक्ष के ऊपर है।
(iii) y ≥ 0 का क्षेत्र बिन्दु x-अक्ष पर है और x-अक्ष के ऊपर है। इनसे बना उभयनिष्ठ क्षेत्र ∆OAB है।
उद्देश्य फलन : Z = 3 x + 4 y
बिन्दु O(0, 0) पर, Z = 3 × 0 + 4 × 0 = 0
बिन्दु A(4, 0) पर, , Z = 3 × 4 + 4 × 0 = 12
बिन्दु B(0, 4) पर, Z = 3 × 0 + 4 × 4 = 16
अत: Z का अधिकतम मान बिन्दु B(0, 4) पर 16 है।

NCERT Solutions for Class 12 Maths Chapter 12 रैखिक प्रोग्रामन Ex 12.1

प्रश्न 2.
निम्न व्यवरोधों के अन्तर्गात Z = -3 x + 4 y का न्यूनतमीकरण कीजिए:
x + 2 y ≤ 8,3 x + 2 y ≤ 12, x ≥ 0, y ≥ 0
हल:
दिया है: उद्देश्य फलन,
Z = -3 x + 4 y
तथा व्यवरोध x + 2 y ≤ 8,
3 x + 2 y ≤ 12
x ≥ 0 तथा y ≥ 0
(i) x + 2 y ≤ 8 का आरेख : रेखा x + 2 y = 8, बिन्दु A(8, 0) और B(0, 4) से गुजरती है। रेखा A B इसका आरेख है।
असमिका x + 2 y ≤ 8 में x = 0 तथा y = 0 रखने पर, 0 ≤ 8 जो कि सत्य है।
⇒ x + 2 y ≤ 8 क्षेत्र के बिन्दु रेखा x + 2 y = 8 पर और उसके नीचे मूलबिन्दु की ओर हैं।

(ii) 3 x + 2 y ≤ 12 का क्षेत्र : रेखा 3 x + 2 y = 12 बिन्दु P(4, 0) और Q(0, 6) से होकर जाती है। इसका आरेब P Q है।
असमिका 3 x + 2 y ≤ 12 में x=0, y=0 रखने पर, 0 ≤ 12 जो कि सत्य है।
तब इसके क्षेत्र के बिन्दु रेखा 3 x + 2 y = 12 पर और इसके नीचे मूलबिन्दु की ओर हैं।
(iii) x ≥ 0, क्षेत्र के बिन्दु y-अक्ष पर और y-अक्ष के दार्यी ओर हैं।
(iv) y ≥ 0, क्षेत्र के बिन्दु x-अक्ष पर और उसके ऊपर हैं।
इस समस्या का सुसंगत क्षेत्र O A R P है।
रेखा A B, x + 2 y = 8 और P Q, 3 x + 2 y = 12 बिन्दु R पर प्रतिच्छेदन करती हैं। समीकरणों को हल करने पर,
x = 2 तथा y = 3
∴ बिन्दु R(2, 3) है।
उद्देश्य फलन, Z = -3 x + 4 y
बिन्दु A(0, 4) पर, Z = -3 × 0 + 4 × 4 = 16
बिन्दु R(2, 3) पर, Z = -3 × 2 + 4 × 3
= -6 + 12 = 6
बिन्दु P(4, 0) पर, Z = -3 × 4 + 4 × 0 = -12
इस प्रकार Z का न्यूनतम मान बिन्दु P(4, 0) पर -12 है।

प्रश्न 3.
निम्न व्यवरोधों के अन्तर्गत Z = 5 x + 3 y का अधिकतमीकरण कीजिए:
3 x + 5 y ≤ 15, 5 x + 2 y ≤ 10, x ≥ 0, y ≥ 0.
हल:
दिया है:
उद्देश्य फलन: Z = 5 x + 3 y तथा
व्यवरोध 3 x + 5 y ≤ 15, 5 x + 2 y ≤ 10, x ≥ 0 तथा y ≥ 0.
(i) 3 x + 5 y ≤ 15 का क्षेत्र: रेखा 3 x + 5 y = 15, बिन्दु A(5, 0)
और B(0, 3) से गुजरती है। इसका आरेख रेखा A B है।
असमिका 3 x + 5 y ≥ 15 में x = 0, y = 0 रखने पर, 0 ≥ 15 जो कि सत्य है।
⇒ इस क्षेत्र के बिन्दु A B पर और इसके नीचे मूलबिन्दु की और हैं।

(ii) 5 x + 2 y ≤ 10 का आरेख : रेखा 5 x + 2 y = 10, बिन्दु P(2, 0) और Q(0, 5) से होकर जाती है। इसका आरेख P Q है।
असमिका 5 x + 2 y ≤ 10 में x=0, y=0 रखने पर, 0 ≤ 10, जो कि सत्य हैं।
⇒ 5 x + 2 y ≤ 10 क्षेत्र के बिन्दु रेखा P Q पर और P Q के नीचे मूलबिन्दु की ओर हैं।
(iii) x ≥ 0 क्षेत्र के बिन्दु y-अक्ष पर और y-अक्ष के दायी और हैं।
(iv) y ≥ 0 क्षेत्र के बिन्दु x-अक्ष पर और उसके ऊपर हैं।
∴ इस समस्या का सुसंगत क्षेत्र O B R P है।
रेखा A B: 3 x + 5 y = 15
और P Q: 5 x + 2 y = 10
समी. (1) व (2) को हल करने पर, बिन्दु R(\(\frac{20}{19}\), \(\frac{45}{19}\)) प्राप्त होता है।
उद्देश्य फलन: Z = 5 x + 3 y में
बिन्दु B(0, 3) पर, Z = 5 × 0 + 3 × 3 = 9
बिन्दु R(\(\frac{20}{19}\), \(\frac{45}{19}\)) पर,
Z = 5 × \(\frac{20}{19}\) + 3 × \(\frac{45}{19}\)
= \(\frac{100}{19}\) + \(\frac{135}{19}\) = \(\frac{235}{19}\)
बिन्दु P(2, 0) पर, Z = 5 × 2 + 3 × 0 = 10
∴ Z का अधिकतम मान बिन्दु R(\(\frac{20}{19}\), \(\frac{45}{19}\)) पर \(\frac{235}{19}\) है।

प्रश्न 4.
निम्न व्यवरोधों के अन्तर्गत Z = 3 x + 5 y का न्यूनतमीकरण कीजिए:
x + 3 y ≥ 3, x + y ≥ 2, x, y ≥ 0
हल:
दिया है, उद्देश्य फलन:
Z = 3 x + 5 y
और व्यवरोध x + 3 y ≥ 3
x + y ≥ 2 तथा x ≥ 0, y ≥ 0.
(i) x + 3 y ≥ 3 का आरेख : रेखा x + 3 y = 3 बिन्दु P(3, 0) और Q(0, 1) से होकर जाती है।
∴ आरेख रेखा P Q है।
असमिका x + 3 y ≥ 3 में, x = 0, y = 0 रखने पर, 0 ≥ 3 जो कि असत्य है।
⇒ x + 3 y ≥ 3 क्षेत्र के बिन्दु रेखा x + 3 y = 3 पर और उसके ऊपर हैं।

x + y = 2 3 x + 5 y = 7 x + 3 y = 3

(ii) x + y ≥ 2 का आरेख : रेखा x + y = 2, बिन्दु C(2, 0) और D(0, 2) से होकर जाती है। इसका आरेख D C है।
असमिका x + y ≥ 2 में x = 0, y = 0 रखने पर,
0 ≥ 2 जो कि असत्य हैं।
⇒ x + y ≥ 2 क्षेत्र के बिन्दु रेखा x + y = 2 पर और उसके ऊपर हैं।

(iii) x ≥ 0 क्षेत्र के बिन्दु y-अक्ष पर और y-अक्ष के दायीं ओर हैं।
(iv) y ≥ 0 क्षेत्र के बिन्दु y-अक्ष पर और x-अक्ष के ऊपर हैं।
∴ इस समस्या का सुसंगत क्षेत्र YDRPX है जबकि A B: x + 3 y = 3 और C D ; x + y = 2 का प्रतिच्छेद बिन्दु R(\(\frac{3}{2}\), \(\frac{1}{2}\)) है।
अय उद्देश्य फलन : Z = 3 x + 5 y
बिन्दु P(3, 0) पर,
Z = 3 × 3 + 5 × 0 = 9
बिन्दु R(\(\frac{3}{2}\), \(\frac{1}{2}\)) पर,
Z = 3 × \(\frac{3}{2}\) + 5 × \(\frac{1}{2}\) = \(\frac{9}{2}\) + \(\frac{5}{2}\) = \(\frac{14}{2}\) = 7
बिन्दु D(0, 2) पर,
Z = 3 × 0 + 5 × 2 = 10
सुसंगत क्षेत्र अपरिबद्ध है, 3 x + 5 y < 7 और सुसंगत क्षेत्र में कोई भी बिन्दु उभर्यनिष्ठ नहीं है। ∴ Z का न्यूनतम मान बिन्दु R(\(\frac{3}{2}\), \(\frac{1}{2}\)) पर 7 है।

NCERT Solutions for Class 12 Maths Chapter 12 रैखिक प्रोग्रामन Ex 12.1

प्रश्न 5.
निम्न व्यवरोधों के अन्तर्गत Z = 3 x + 2 y का न्यूनतमीकरण कीजिए:
x + 2 y ≤ 10, 3 x + y ≤ 15, x, y ≥ 0
हल:
दिया है, उदेश्य फलन : Z = 3 x + 2 y तथा व्यवरोध : x + 2 y ≤ 10,3 x + y ≤ 15, x, y ≥ 0
(i) x + 2 y ≤ 10 का आरेख : रेखा x + 2 y = 10, बिन्दु A(10, 0) और B(0, 5) से होकर जाती है। इसलिए x + 2 y = 10 का आरेख A B है। असमिका x + 2 y ≤10 में x = 0, y = 0 रखने पर, 0 ≤ 10 जो कि सत्य है।
⇒ x + 2 y ≤ 10 क्षेत्र के बिन्दु रेखा A B पर और A B के नीचे हैं।

(ii) 3 x + y ≤ 15 का आरेख : रेखा 3 x + y = 15 बिन्दु P(5, 0) और Q(0, 15) से होकर जाती है।
∴ 3 x + y = 15 का आरेख P Q है। असमिका 3 x + y ≤ 15 में x = 0, y = 0 रखने पर, 0 ≤ 15 जो कि सत्य है।
⇒ 3 x + y ≤ 15 क्षेत्र के बिन्दु रेखा P Q पर और P Q के नीचे हैं।

(iii) x ≥ 0 क्षेत्र के बिन्दु y-अक्ष पर और इसके दायी ओर हैं।
(iv) y ≥0 क्षेत्र के बिन्दु x-अक्ष पर और इसके ऊपर हैं। समस्या का सुसंगत क्षेत्र O B R P है जबकि बिन्दु R, A B और P Q का प्रतिच्छेदन बिन्दु है। रेखा A B: x + 2 y = 10 तथा P Q: 3 x + y = 15 को हल करने पर प्रतिच्छेद बिन्दु (4, 3) प्राप्त होता है।
अब उद्देश्य फलन : Z = 3 x + 2 y बिन्दु P(5, 0) पर, Z = 3 × 5 + 2 × 0 = 15
बिन्दु R(4, 3) पर, Z = 3 × 4 + 2 × 3 = 12 + 6 = 18 बिन्दु B(0, 5) पर, Z = 3 × 0 + 2 × 5 = 10
अत: Z का न्यूनतम मान बिन्दु (0, 5) पर 10 है।

प्रश्न 6.
निम्न व्यवरोधों के अन्तर्गत Z = x + 2 y का न्यूनतमीकरण कीजिए:
2 x + y ≥ 3, x + 2 y ≥ 6, x, y ≥ 0
हल:
दिया है, उद्देश फलन:
Z = x + 2 y
तथा व्यवरोध : 2 x + y ≥ 3, x + 2 y ≥ 6 तथा x, y ≥ 0
(i) 2 x + y ≥ 3 का आरेख : रेखा 2 x + y = 3, बिन्दु A(3 / 2,0) और B(0, 3) से होकर जाती है।
∴ 2 x + y = 3 का आरेख रेखा A B है।
⇒ 2 x + y ≥ 3 में x = 0, y = 0 रखने पर,
0 ≥ 3 जो कि असत्य है।
∴ 2 x + y ≥ 3 के बिन्दु रेखा A B पर और उसके ऊपर है।

(ii) x + 2 y ≥ 6 का आरेख : रेखा x + 2 y = 6, बिन्दु P(6, 0) और B(0, 3) से होकर जाती है।
∴ x + 2 y = 6 का आरेख रेखा P B है।
⇒ x + 2 y ≥ 6 में x = 0, y = 0 रखने पर,
0 ≥ 6 जो कि असत्य है।
⇒ x + 2 y ≥ 6 क्षेत्र के बिन्दु रेखा P B पर और उसके ऊपर हैं।
(iii) x ≥ 0 क्षेत्र के बिन्दु y-अक्ष पर और इसके दार्यी ओर हैं।
(iv) y ≥ 0 क्षेत्र के बिन्दु x-अक्ष पर और इसके ऊपर है।
∴ समस्या का सुसंगत क्षेत्र Y B P X है।
अब उद्देश्य फलन : Z = x + 2 y
बिन्दु B(0, 3) पर, Z = 0 + 2 × 3 = 6
बिन्दु P(6, 0) पर, Z = 6 + 2 × 0 = 6
साथ ही यह क्षेत्र अपरिबद्ध है और x + 2 y ≥ 6 का कोई भी बिन्दु सुसंगत क्षेत्र में नहीं है।
अत: Z का न्यूनतम मान 6 है जो रेखा P B के प्रत्येक बिन्दु के लिए सत्य है।
दिखाइए कि Z का न्यूनतम मान दो बिन्दुओं से अधिक बिन्दुओं पर घटित होता है।

प्रश्न 7.
निम्न व्यवरोधों के अन्तर्गत Z = 5 x + 10 y का न्यूनतमीकरण तथा अधिकतमीकरण कीजिए:
x + 2 y ≤ 120, x + y ≥ 60, x – 2 y ≥ 0, x, y ≥ 0
हल:
दिया है, उदेश्य फलन : Z = 5 x + 10 y तथा
व्यवरोध x + y ≥ 60, x + 2 y ≤ 120, x – 2 y ≥ 0 तथा x, y ≥ 0.
(i) x + 2 y ≤ 120 का आरेख : रेखा x + 2 y = 120, बिन्दु A(120, 0) और बिन्दु B(0, 60) से होकर जाती है।
∴ x + 2 y = 120 का आरेख रेखा A B है।
असमिका, x + 2 y ≤ 120 में x = 0, y = 0 रखने पर, 0 ≤ 120 जो कि सत्य है।
∴ x + 2 y ≤ 120 क्षेत्र के बिन्दु रेखा A B पर और नीचे मूलबिन्दु की ओर स्थित हैं।
(ii) x + y ≥ 60 का आरेख : रेखा x + y = 60, बिन्दु P(60, 0), B(0, 60) से होकर जाती है।
∴ x + y = 60 का आरेख रेखा P B है।
असमिका x + y ≥ 60 में x = 0, y = 0 रखने पर, 0 ≥ 60 जो कि असत्य है।
इस प्रकार x + y ≥ 60 क्षेत्र के बिन्दु रेखा P B पर और उसके ऊपर होते हैं।

(iii) x – 2 y ≥ 0 का आरेख : रेखा x – 2 y = 0 मूलबिन्दु O(0, 0) और Q(120, 60) से होकर जाती है।
∴ x – 2 y ≥ 0 का आरेख रेखा O Q है।
असमिका x – 2 y ≥ 0 में x = 1, y = 0 रखने पर,
1 ≥ 0 जो कि सत्य है।
⇒ (1, 0) इस क्षेत्र में स्थित है। x – 2 y ≥ 0 क्षेत्र के बिन्दु रेखा O Q पर और इसके नीचे (1, 0) की ओर हैं।
(iv) x ≥ 0 क्षेत्र के बिन्दु y-अक्ष पर और y-अक्ष के दायीं ओर स्थित हैं।

(v) y ≥ 0 क्षेत्र के बिन्दु x-अक्ष पर और इसके ऊपर है।
∴ समस्या का सुसंगत क्षेत्र PSRA है।
जबकि बिन्दु S(40, 20), P B: x + y = 60 और
O Q: x – 2 y = 0 का प्रतिच्छेद बिन्दु है।
अब उद्देश्य फलन : Z = 5 x + 10 y
बिन्दु A(120, 0) पर, Z = 5 × 120 + 10 × 0 = 600
बिन्दु S(40, 20) पर, Z = 5 × 40 + 10 × 20
= 200 + 200 = 400

बिन्दु P(60,0) पर, Z=5 × 60+10 × 0=300
अत: Z का न्यूनतम मान P(60,0) पर 300 है और Z का अधिकतम मान R A के सभी बिन्दुओं पर 600 है।

NCERT Solutions for Class 12 Maths Chapter 12 रैखिक प्रोग्रामन Ex 12.1

प्रश्न 8.
निम्न व्यवरोधों के अन्तर्गत Z = x + 2 y का न्यूनतमीकरण तथा अधिकतमीकरण कीजिए:
x + 2 y ≥ 100,2x – y ≤ 0,2x + y ≤ 200 ; x, y ≥ 0
हल:
दिया है, उद्देश्य फलन:
Z = x + 2 y
तथा व्यवरोध : x + 2 y ≥ 100, 2x – y ≤ 0,
2 x + y ≤ 200 तथा x, y ≥ 0
(i) x + 2 y ≥ 100 का आरेख : रेखा x + 2 y = 100, बिन्दु A(100, 0) और B(0, 50) से होकर जाती है।
∴ x + 2 y = 100 का आरेख रेखा A B है।
⇒ x + 2 y ≥ 100 में, x = 0, y = 0 रखने पर,
0 ≥ 100 जो कि असत्य है।
∴ x + 2 y ≥ 100 क्षेत्र के बिन्दु रेखा A B पर हैं और उसके ऊपर हैं।
(ii) 2 x – y ≤ 0 का आरेख : रेखा 2 x – y = 0, मूलबिन्दु O(0, o) और C(50, 100) से होकर जाती है।
इसलिए रेखा 2 x – y = 0 का आरेख O C है।
असमिका 2 x – y ≤ 0 में x = 1, y = 0 रखने पर,
2 ≤ 0 जो कि असत्य है।
∴ 2 x – y ≤ 0 का क्षेत्र O C पर और उसके ऊपर का है।

(iii) 2 x + y ≤ {2 0 0} का आरेख : रेखा 2 x + y = 200 बिन्दु A(100, 0) और D(0, 200) से होकर जाती है।
∴ 2 x + y = 200 का आरेख A D है।
असमिका 2 x + y ≤ 200 में, x = 0, y = 0 रखने पर 0 ≤ 200 जो कि सत्य है।
⇒ 2 x + y ≤ 200 क्षेत्र के बिन्दु A D पर और उसके नीचे हैं।
(iv) x ≥ 0 क्षेत्र के बिन्दु y-अक्ष पर और उसके दायीं और हैं।
(v) y ≥ 0 क्षेत्र के बिन्दु x-अक्ष पर और उसके ऊपर होते हैं।
समस्या का सुसंगत क्षेत्र D B E C है।
रेखा A B: x + 2 y = 100 और O C: 2 x – y = 0 का प्रतिच्छेद बिन्दु E(20, 40).
अब उद्देश्य फलन : Z = x + 2 y
बिन्दु B(0, 50) पर, Z = 0 + 2 × 50 = 100
बिन्दु E(20, 40) पर, Z = 20 + 2 × 40
= 20 + 80 = 100
बिन्दु C(50, 100) पर, Z = 50 + 2 × 100
= 50 + 200 = 250
बिन्दु D(0, 200) पर, Z = 0 + 2 × 200 = 400
अत: Z का अधिकतम मान 400 है जो बिन्दु D(0, 200) पर है तथा

प्रश्न 9.
निम्न व्यवरोधों के अन्तर्गत Z = -x + 2 y का अधिकतमीकरण कीजिए:
x ≥ 3, x + y ≥ 5, x + 2 y ≥ 6, y ≥ 0
हल:
दिया है , उद्देश्य फलन : Z = -x + 2 y तथा व्यवरोध : x ≥ 3, x + y ≥ 5, x + 2 y ≥ 6 तथा y ≥ 0
(i) x + y ≥ 5 का आरेख : रेखा x + y = 5, बिन्दु A(5, 0) और B(0, 5) से होकर जाती है।
इसलिए x + y = 5 का आरेख रेखा A B है।
असमिका x + y ≥ 5 में x = 0, y = 0 रखने पर,
0 ≥ 5, जो कि असत्य है।
∴ x + y ≥ 5 क्षेत्र के बिन्दु रेखा A B पर और उसके ऊपर हैं।

(ii) x + 2 y ≥ 6 का आरेख : रेखा x + 2 y = 6, बिन्दु C(6, 0) और D(0, 3) से होकर जाती है।
∴ रेखा x + 2 y = 6 का आरेख रेखा C D है।
असमिका x + 2 y ≥ 6 में x = 0, y = 0 रखने पर, 0 ≥ 6 जो कि असत्य है।
∴ x+2 y ≥ 6 क्षेत्र के बिन्दु C D पर या उसके ऊपर हैं।
(iii) x ≥ 3 क्षेत्र के बिन्दु रेखा P Q: x=3 पर उसके दार्यी ओर हैं।
(iv) y ≥ 0 क्षेत्र के बिन्दु x-अक्ष पर और उसके ऊपर होते हैं।
∴ समस्या का सुसंगत क्षेत्र P Q R C X है।
बिन्दु Q रेखा P Q: x = 3 और रेखा A B ; x + y = 5 के प्रतिच्छेदन बिन्दु Q के निर्देशांक (3, 2) हैं।
बिन्दु R रेखा C D: x + 2 y = 6 और A B: x + y = 5 का प्रतिच्छेदन बिन्दु (4, 1) है।
अब उद्देश्य फलन : Z = -x + 2 y
बिन्दु Q(3, 2) पर,
Z = -3 + 2 × 2 = -3 + 4 = 1
बिन्दु R(4, 1) पर,
Z = -4 + 2 × 1 = -4 + 2 = -2
बिन्दु C(6, 0) पर, Z = -6 + 2 × 0 = -6
∴ Z का अधिकतम मान 1 है परन्तु सुसंगत क्षेत्र अपरिबद्ध है, यदि -x + 2 y > 1 क्षेत्र पर विचार करें तो -x + 2 y > 1 तथा सुसंगत क्षेत्र में अनेकों बिन्दु उभयनिष्ठ हैं।
अतः Z का कोई अधिकतम मान नहीं है।

प्रश्न 10.
निम्न व्यवरोधों के अन्तर्गत z = x + y का अधिकतमीकरण कीजिए:
x – y ≤ – 1,-x + y ≤ 0, x, y ≥ 0
हल:
दिया है, उद्देश्य फलन:
Z = x + y
तथा व्यवरोध: x – y ≤ -1,-x + y ≤ 0 तथा x, y ≥ 0
(i) x – y ≤ -1 का आरेख : रेखा x – y = -1 बिन्दु A(-1, 0) तथा B(0, 1) से होकर जाती है, जिसका A B आरेख है।
असमिका x – y ≤ -1 में x = 0, y = 0 रखने पर, 0 ≤ -1 जो कि असत्य है।
∴ x – y ≤ -1 क्षेत्र के बिन्दु रेखा A B पर और उसके ऊपर हैं।
(ii) -x + y ≤ 0 का आरेख : रेखा -x + y = 0, मूलबिन्दु O(0, 0) और C(1, 1) से होकर जाती है। असमिका -x + y ≤ 0 में x = 1, y = 0 रखने पर,
-1 ≤ 0 जो कि सत्य है।
⇒ -x + y ≤ 0 क्षेत्र के बिन्दु O C पर या उसके नीचे (1, 0) की ओर हैं।

(iii) x ≥ 0 क्षेत्र के बिन्दु y-अक्ष पर और y-अक्ष के दार्यी ओर हैं।
(iv) y ≥ 0 क्षेत्र के बिन्दु x-अक्ष पर और x-अक्ष के ऊपर स्थित हैं।
अत: इस समस्या का कोई सुसंगत क्षेत्र नहीं है।
अत: Z का अधिकतम मान नहीं है।

error: Content is protected !!